भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हवा कौन फिर तौल रहा / वैभव भारतीय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब सबको ही प्यार चाहिए
धोखे कौन बनाता है फिर
सबको है झूठों से नफ़रत
झूठ कौन फैलाता है फिर?

जब उजियारों के सब क़ायल
जब सबकी इच्छा जीने की
तो कौन वहाँ अन्धियारों से
जीवन रस सबका खींच रहा?

सब मधुर-मधुर सुनना चाहें
तो कौन विष-बुझा बोल रहा
जब सब गणना से असहज हैं
तो हवा कौन फिर तौल रहा?