भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हवा में उड़ता कोई ख़ंजर जाता है / ज़ेब गौरी
Kavita Kosh से
हवा में उड़ता कोई ख़ंजर जाता है
सर ऊँचा करता हूँ तो सर जाता है.
धूप इतनी है बंद हुई जाती है आँख
और पलक झपकूँ तो मंज़र जाता है.
अंदर अंदर खोखले हो जाते हैं घर
जब दीवारों में पानी भर जाता है.
छा जाता है दश्त ओ दर पर शाम ढले
फिर दिल में सब सन्नाटा भर जाता है.
'ज़ेब' यहाँ पानी की कोई थाह नहीं
कितनी गहराई में पत्थर जाता है.