भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हसरत-ओ-यास को रुख़सत किया इकराम के साथ / सरवर आलम राज़ ‘सरवर’
Kavita Kosh से
हसरत-ओ-यास को रुख़सत किया इकराम के साथ
इश्क़ में अपनी तो गुज़री बड़ी आराम के साथ
लज़्ज़त-ए-कुफ़्र मिले लज़्ज़ते-ए-इस्लाम के साथ
नाम आ जाये अगर मेरा तिरे नाम के साथ
ऐतबार आये भी तो किस तरह आये तुझ पर?
रंग-ए-ज़ुन्नार भी है तुहमत-ए-इहराम के साथ
पास आते गये वो ख़्वाब में लहज़ा लहज़ा
दूर होती गई मंज़िल मिरे हर गाम के साथ
वाह री ख़ूबी-ए-क़िस्मत कि सर-ए-शाम-ए-उम्मीद
उसका पैग़ाम जो आया भी तो इल्ज़ाम के साथ
आओ हम मिल के नई राह-ए-मुहब्बत ढूँढे
कब तलक कोई निबाहे राविश-ए-आम के साथ
हसरत-ओ-आरज़ू, उम्मीद-ओ-तमन्ना, अरमां
लाख आज़ार हैं मेरी सहर-ओ-शाम के साथ
क्या ही आते हैं मज़े दोनो जहां के "सरवर"
गर्दिश-ए-जाम भी है गर्दिश-ए-अय्याम के साथ