Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:08

हसीन अपना / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

दर्द को जब कभी दुखी देखा
आँसुओं के करीब देखा है,
जितना ज़्यादा हसीन सपना था
उतना ज़्यादा ग़रीब देखा है।