Last modified on 22 मई 2018, at 16:34

हाँ, बसंत आने वाला है / उषा यादव

हवा चल रही है सुखदाई,
क्या बसंत आने वाला है?
नव पल्लव गा रहे बधाई
हाँ, बसंत आने वाला है।

कलियों ने घूँघट-पट खोले
क्या बसंत आने वाला है?
गुन-गुन करते भँवरे बोले
हाँ, बसंत आने वाला है।
 
तन सबके हो रहे बसंती
क्या बसंत आने वाला है
मन भी होकर कहे बसंती
हाँ, बसंत आने वाला है।

तन की ठीठुरन-जड़ता भागी
क्या बसत आने वाला है?
मन में नई उमंगे जागीं
हाँ, बसंत आने वाला है।