भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाँ, लेटा हूँ मैं धरती पर / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हाँ, लेटा हूँ मैं
धरती पर<ref>वलेरी ब्रूसव की कविता पंक्ति ‘‘मैं धरती पर लेटा हूँ और मेरा सपना है धुँधला’’ को याद करके लिखी गई कविता।</ref>
होंठ फड़फड़ाता हुआ
पर जो कुछ भी मैं कहूँगा
याद कर लेगा हर स्कूली छात्र
लाल चौक पर धरती
पूरी तरह गोल है
और धरती को रोलर से
सख्त बना रहा है स्वयंसेवक<ref>यहाँ तात्पर्य स्तालिन से है।</ref>
पूरी तरह गोल है
धरती लाल चौक पर
पर उसकी गोलाई
बँटी हुई है
पता नहीं क्यों फाँकों में
खुद को
नीचे पटक कर
वहाँ चावल के खेतों में
धरती पर कहीं
जीवित है
इस दुनिया का अंतिम दास
मई 1935
शब्दार्थ
<references/>