भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाइकु / कल्पना लालजी / कविता भट्ट

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1
समझा ज़रा
डूब- सी गईं हैं क्यों
झील- सी आँखें

सम्झि थोड़ा सि
डुबि सि गैनी किलै
ताल सि आँखी
2
मत डोल यूँ
सागर ठहर जा
आने दे मुझे

नि डुलौ इन
समोदर ठैरि जा
औण दि मि तैं
3
बोल मत ना
आँखों से कजरारी
सुनने भी दे

नि बोल दौं वा
आँख्योंन काळि-काळि
सुण बि दि दौं
4
समेट मुझे
नीलगगन बन
परछाईं– सा

समोख मि तैं
नीलू द्योरू बौंणि कि
ऐन्छुलै तरौं
5
मन आसमाँ
चाँद-सितारे बन
छा जीवन में

मन आगास
जून र गैंणा बणि
छैं जिंदगी माँ
6
नदी किनारे
घरौंदे सपनों के
टूटते सदा

गंगाजी तीरा
घोल स्वीणों का बल
टुटदा सदा
-0-