भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाथ ठेला / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं अजूबा न अलबेला,
यह तो अरे हाथ का ठेला।
माल ढुलालो चटपट इससे,
न झंझट न कोई झमेला।
फेरीवाला लिये घूमता,
इसमे रखे पपीता केला।
भरकर पल्टूराम खिलोने,
लेकर ठेला जाता मेला।