Last modified on 4 अगस्त 2019, at 03:19

हादसा / विस्टन ह्यु ऑडेन / नरेन्द्र जैन

पिछली रात कोई
चीनी रेस्‍तराँ के बाहर
सहसा मारा गया

जबकि उस वक़्‍त हम रेस्‍तराँ में थे
और आदेश दे रहे थे
एक चिकन शॉप
एक चिकन फू यंग
और दो कोका-कोला

ट्राफ़िक की रोशनी में
बस को उछलते हमने नहीं सुना
न ब्रेक लगाने की आवाज़ें

न सहसा काटकर छोटे कर दिए गए
लड़के की कोई चीख़

जब हम गत्‍ते के डिब्‍बों में
अपना भोजन लेकर बाहर आए
पुलिस चमकीली पन्‍नियों से
कटी-कुचली देह ढँक रही थी

हमने कुछ नहीं सुना
और शुक्रवार की रात
सड़क के एक चमकीले हिस्‍से से
दूसरे हिस्‍से की ओर प्रविष्ट हो चुके
उस बच्‍चे को भी नहीं सुना हमने

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : नरेन्द्र जैन