Last modified on 4 फ़रवरी 2011, at 16:39

हाय घुट-घुट के अपने अंदर लोग / श्याम कश्यप बेचैन

हाय घुट-घुट के अपने अंदर लोग
प्यास से मर गए समंदर लोग

चाहते हैं शहर की रौनक़ हों
रंग-रोग़न लगा के खण्डहर लोग

क्या मनाएँगे जश्ने-हरियाली
सब्ज़ कपड़े पहन के बंजर लोग