भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हारकर बैठा हुआ आदमी / प्रदीप मिश्र
Kavita Kosh से
हारकर बैठा हुआ आदमी
हर आदमी के अन्दर
कम से कम
एक आदमी और रहता है
यानि एक आदमी कम से कम
दो आदमी के बराबर होता है
कई बार तो हजारों आदमियों के बराबर
एक आदमी के सामने
एक समय में कम से कम
दो दुनिया होती है
कभी-कभी तो इतनी सारी दुनिया कि
उसे होश ही नहीं रहता कि
जीवन का कितना हिस्सा
किस-किस दुनिया में गुजरा
आदमी जब तक जीतता रहता है
एक भीड़ दौड़ती रहती है
उसके साथ
जब हारने लगता है
छंट जाती है भीड़
अकेला पड़ जाता है
फिर भी अदंर के आदमी होते हैं
उसके साथ
आदमी थकहारú कर जब बैठ जाता है
मरने लगते है उसके अन्दर के आदमी
सिर्फ हाँफती हुई दुनिया बचती है
उसके सामने
थकहारú कर बैठा हुआ आदमी
ज्यादा से ज्यादा
एक आदमी के बराबर भी नहीं होता है