भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हारमोनियम / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर से
उँगलियाँ पार करती हैं रास्ता
दोनों ओर
रुका ट्रेफिक
लगातार बजाता है हॉर्न
पर सिग्नल ‘हरा’ नहीं होता