भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हार्ट फेल हो गया है पावर हाउस का / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
हार्ट फेल हो गया है, पावर हाउस का
मर गई मशीन के साथ मर गई है बिजली
नगर हो गया है बुझ गए बल्बों की समाधि
मिट गई है प्रकाश की वंशावली
प्रसार पा गया है निरंकुश अंधकार
अद्वैत का हो गया है एकाधिकार
रचनाकाल: १०-०८-१९६१