भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हार-हार समझा मैं / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हार-हार
समझा मैं तुमको
अपने पार।

हँसी बन
खिली सांझ –
बुझने को ही।

एक हाय-हाय की रात
बीती न थी
कि दिन हुआ।

हार-हार...

(1941)