हालात की तल्खी ने न तोड़ा मुझको
मेरे ही मैं ने कहा फोड़ा मुझको
फिर बोला मिरा मैं तुझे मालूम भी है
तू ने ही नहीं कहीं का छोड़ा मुझको।
हालात की तल्खी ने न तोड़ा मुझको
मेरे ही मैं ने कहा फोड़ा मुझको
फिर बोला मिरा मैं तुझे मालूम भी है
तू ने ही नहीं कहीं का छोड़ा मुझको।