Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:45

हालात की तल्ख़ी ने न तोड़ा मुझको / रमेश तन्हा

 
हालात की तल्खी ने न तोड़ा मुझको
मेरे ही मैं ने कहा फोड़ा मुझको
फिर बोला मिरा मैं तुझे मालूम भी है
तू ने ही नहीं कहीं का छोड़ा मुझको।