भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हालात की तल्ख़ी ने न तोड़ा मुझको / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
हालात की तल्खी ने न तोड़ा मुझको
मेरे ही मैं ने कहा फोड़ा मुझको
फिर बोला मिरा मैं तुझे मालूम भी है
तू ने ही नहीं कहीं का छोड़ा मुझको।