भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हाल दिल का सराब जैसा था / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
हाल दिल का सराब जैसा था
इश्क़ दरअस्ल ख़वाब जैसा था
वो मिला एक ख़वाब की सूरत
इश्क़ जैसे हुबाब जैसा था
काश वो देख लेता आके मुझे
हाल खाना खराब जैसा था
हाँ उसे भूलना नहीं आसां
एक सच था जो ख़वाब जैसा था
उसने पानी में कुछ मिलाया था
ज़ायक़ा तो शराब जैसा था
सल्तनत छिन गयी थी उसकी मगर
फिर भी लहजा नवाब जैसा था