भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिज्र का आप पे साया नहीं रहने देंगे / सुमन ढींगरा दुग्गल
Kavita Kosh से
हिज्र का आप पे साया नहीं रहने देंगे
आपको हम कभी तन्हा नहीं रहने देंगे
हम ख्यालों से तेरे कैसे निकल पायेंगे
ये कभी हमको अकेला नहीं रहने देंगे
छाये रहते हैं तेरी याद के बादल हर दम
खुशक़ ये आँख का दरिया नहीं रहने देंगे
जो मेरी जागती आँखों को दिखाये तूने
ख्वाब आँखों को वो तन्हा नहीं रहने देंगे
खूबसूरत है जहां कितना तेरा ए मालिक
पर ये बंदे इसे वैसा नहीं रहने देंगे
अब तअस्सुब की हवाओं के ये ज़ालिम झोंके
आपसी प्यार हमारा नहीं रहने देंगे
जिन लुटेरों को खजाने पे बिठा रक्खा है
ये किसी जेब में पैसा नहीं रहने देंगे
गुलशने हिंद में कुछ ऐसे शिकारी हैं 'सुमन '
जो यहाँ कोई परिंदा नहीं रहने देंगे