भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिज्र की आग में अज़ाब में न दे / 'सिराज' औरंगाबादी
Kavita Kosh से
हिज्र की आग में अज़ाब में न दे
मिस्ल-ए-सीमाब इजि़तराब न दे
संदली हुस्न है तिरा दरकार
दर्द-ए-सर कूँ मिरे गुलाब न दे
बस तिरा दौर-ए-चश्म ऐ साक़ी
होश खोने मुझे शराब न दे
ज़ाहिद-ए-ख़ुश्क कूँ शराब न दे
आग दे ख़ार ओ ख़स को आब न दे
अपने मारों को मत परेशां कर
ज़ुल्फ़-ए-मश्कीं कूँ पेच-ओ-ताब न दे
आशिक़ों कूँ है लज़्ज़त-ए-दुशनाम
हर कमीने कूँ ये ख़िताब न दे
किस ने ऐ बहर-ए-हुस्न तुज कूँ कहा
कि किसी तिष्ना-लब कूँ आब न दे
काम जाहिल का है सुख़न-चीनी
ऐ ‘सिराज’ उस कूँ तू जवाब न दे