भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिलीं मसीतें, मंदिर हिलते / नईम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिली मसीतें, मंदिर हिलते, हिली ज़मीनें,
वर्षों के श्रम गए अकारथ खून-पसीने;

किस मुँह को लेकर जाएँगे, ये क़ाबे में, वो काशी में,
फर्क़ नहीं रह गया जरा-सा हममे या कंजर साँसी में।

आज कलेजे मुँह को आते, दिल गहरे डूबा जाता है-
पहले से हो गए आज हम और कमीने।

सबको दे भगवान पेट-भर, सुखी सभी को अल्ला रक्खे,
घर में खैर मनाती माएँ, पिता धैर्य के चोखे सिक्के,

रखवाली-सी राखी आए, जगर-मगर दीवाली होली-
रहें सलामत पल-छिन हँसते, रहें सलामत वर्ष-महीने।

अंधी श्रद्धा के आँचल में पड़े हुए हम आज बेख़बर,
डुबो रहे है क्यों अपने ही पोत किनारों पर ला-लाकर?

कोतवाल घर में सोए हैं, कप्तानों ने अधिक चढ़ा ली-
नहीं रह गए कोई क़ायदे, नहीं रह गए कोई करीने।

हिली मसीतें, मंदिर हिलते, हिली ज़मीनें,
वर्षों के श्रम गए अकारथ खून-पसीने।