भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिलोर / ओम नागर
Kavita Kosh से
ऐसा तो कैसे हो सकता है
कि तुम जो भी कहो
मान लूं मैं उसे सच
कि इस किनारे से उस किनारे तक
के बीच नहीं है अब
अंजुरी भर पानी ।
कि बचपन में नदी की रेत से
बनाए गए घर-आंगन
ढह गए हैं वक्त की मार से
कि नदी के पेट में
नहीं बची है अब कोई झरन।
होने को तो यह भी हो सकता है
कि कुंए में धकेल दी हों तुमने
समूची स्मृतियां
और अनदेखा कर दिया
लोटा और डोर का रिश्ता।
यदि आज भी निरख लो तुम
कुंए की मुंडेर पर बैठ
बचे-खुचे अमृत जल को
तो उसकी एक-एक हिलोर
तुम्हारे चरणों के स्पर्श को पाकर
हो जाएगी धन्य।