भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिसाब / अर्चना कुमारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल ठुनकता है
नींद से बोझल होकर
और दिमाग जागता रहता है
जाने किन किन गलियों में
दौड़ता भागता छुपता
कितने ही सवालों से
जबाबों का बीजगणित
मान लेने भर से हल नहीं होता
चर अचर संख्याओं के बीच
नहीं बनता कोई समीकरण
सांस सांस पर भारी
लम्हों का रिसाव
वक्त का खिंचाव
तमाम उम्र का हिसाब
हल होता होगा शायद
आख़िरी वक़्त में !