भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुआ फ़रेबी हिरदय / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
नये वक्त में
रिश्तों का आकाश
मिला है सिकुड़ा-सिमटा
सगे हुए सौतेले – ऐसी हवा बही है
हुआ फ़रेबी हिरदय –कुछ भी नहीं सही है
घर के पुरखे
बजा रहे हैं
टूटा थाल – साथ में चिमटा
शाहों ने हैं प्रजातंत्र का स्वाँग रचाया
बस्ती-बस्ती विश्वहाट का पसरा साया
किसिम-किसिम की
जात-पाँत में
बित्ता-बित्ता शहर है बँटा
राख-हुई पगडंडी पर सूरज पथराया
धुंध-धुएँ का विरुद गया मंदिर में गाया
बूझ रहा है
कबिरा बौरा
गलियों में क्यों घिरी है घटा