भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुआ फागुनी चित्त हमारा / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
तुम क्या आईं
सब कुछ बदला
हुआ फागुनी चित्त हमारा
इन्द्रधनुष उग आये
क्षितिज पर साँसों के
दिन सारे हो गये
अलौकिक रासों के
भीतर छवियाँ
बसीं तुम्हारी
उमग रहा है गीत कुँवारा
आँगन की तुलसी पर
सहसा दीप जला
छुआ धूप ने
बगिया का हर बिरछ फला
पीतबरन
हो गईं हवाएँ
पियराया है घर भी सारा
हम बैठे हैं
आँखों में आकाश लिये
बसे उन्हीं में
तुमने जो मधुमास जिये
धार हुईं तुम
ऋतु-गंगा की
हमने शिव बन तुमको धारा