भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुई शायद कोई अनबन परों से / सूरज राय 'सूरज'
Kavita Kosh से
हुई शायद कोई अनबन परों से।
फ़लक सूना पड़ा है पंछियों से॥
बिदाई कोख़ से बिटिया की कैसी
कि ख़ूं छलके है माँ की छातियों से॥
पलक झपकी हैं कितनी बार आँखें
कभी भी पूछ लेना पुतलियों से॥
सड़क पर क़त्ल इक छत का हुआ है
न झाँकी एक भी खिड़की घरों से॥
अरे किस्मत के सन्नाटों बता दो
भला बतियाऊँ कब तक झींगुरों से॥
कोई नक़्शा तुम्ही घर का बना दो
कहाँ तक मशविरें लूँ मकड़ियों से॥
हवा महफ़ूज़ है गाँव में मेरे
धुआँ आता नहीं है चिमनियों से॥
वजूदे-गाँठ में है कौन मुजरिम
चलो पूछें ज़रा दोनों सिरों से॥
मैं "सूरज" हूँ कोई दीपक नहीं हूँ
मिला लो हाथ जितना आँधियों से॥