भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुस्न कहता है इक नज़र देखो / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
हुस्न कहता है इक नज़र देखो
दएखो और आंख खोल कर देखो
सुन के ताऊसे-रंग की झंकार
अब्र-उट्ठा है झूम कर देखो
फूल को फूल का निशां जानो
चांद को चांद से इधर देखो
जल्व-ए-रंग भी है इक आवाज़
शाख़ से फूल तोड़ कर देखो
जी जलाती है ओस ग़ुरबत में
पांव जलते हैं घास पर देखो
झूठी उम्मीद का फ़रेब न खाओ
रात काली है किस क़दर देखो
नींद आती नहीं तो सुब्ह तलक
गर्दे-महताब का सफ़र देखो
इक किरन झांक ये कहती है
सोने वालो ज़रा इधर देखो
खमे-हर-लफ्ज़ है गुले-मानी
अहले-तहरीर का हुनर देखो।