भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हुस्न तेरा सुर्ज पे फ़ाजि़ल है / वली दक्कनी
Kavita Kosh से
हुस्न तेरा सुर्ज पे फ़ाजि़ल है
मुख तिरा रश्क-ए-मात-ए-कामिल है
हुस्न के दर्स में लिया जो सबक़
मुझ नजिक फ़ाजिल-ओ-मुकम्मिल है
रात-दिन तुझ जमाल-ए-रौशन सूँ
फ़ज़्ल-ए-परवरदिगार शामिल है
जिसकूँ तुझ हुस्न की नईं है ख़बर
बेगुमाँ वो जहाँ में ग़ाफि़ल है
ज़ाद-ए-रह दिल सूँ जो बग़ल में लिया
इश्क़ के पंथ में वो आकि़ल है
इश्क़ की राह के मुसाफि़र कूँ
हर क़दम तुझ गली में मंजि़ल है
ऐ 'वली' तर्ज़-ए-इश्क़ आसाँ नहीं
आज़माया हूँ मैं कि मुश्किल है