भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हृदय ढूँढता है प्रेम के भूले पासवर्ड / नीरजा हेमेन्द्र
Kavita Kosh से
सवेरा, सर्द !
सृष्टि कोहरे की चादर लपेट कर
कर रही है विश्राम
नही निकलना चाहता
सूरज भी अपने घर से बाहर
होती हैं कुछ संवेदनाएँ
कोहरे में ढँकी सृष्टि-सी...
कभी संवेदनहीन हो जाता है
हमारा हृदय
एक खाली मैदान-सा,
नही होता है कुछ भी वहाँ
तो कभी कमरे सदृश्य हो जाता है... हृदय
अव्यवस्थित होती चीजों को व्यवस्थित करने में
व्यतीत हो जाता है
दिन का अधिकांश
बंद करते हैं हम दरवाजे
घरों के/ हृदय के
गोधूलि बेला में
सतरंगी किरणें ले कर सूरज
अकस्मात् निकल आता है
कोहरे को भेद कर
हृदय के बन्द दरवाजे की झीर्रियों से
प्रवेश कर जाता है प्रेम
जिसे हम छोड़ आये थे
कोहरे की धनी चादर में प्रातः
शाम के सतरंगी किरणों के प्रकाश में
हृदय ढूँढता है प्रेम के भूले पासवर्ड।