Last modified on 10 जून 2012, at 22:53

हेमंत स्मृति कविता सम्मान

हेमंत फाउंडेशन की प्रबंध न्यासी श्रीमती संतोष श्रीवास्तव तथा सचिव डॉ. प्रमिला वर्मा है। फाउंडेशन के महासचिव कवि-पत्रकार आलोक भट्टाचार्य ने बताया कि आलोक श्रीवास्तव-१ को उनके गजल संग्रह 'आमीन / आलोक श्रीवास्तव-१ ' तथा योगेन्द्र आहूजा को उनके कथा संग्रह 'अंधेरे में हंसी' के लिए उक्त सम्मान दिए जाएंगे।

नाम वर्ष प्रांत क्षेत्र
आलोक श्रीवास्तव-१ 2007 मध्य प्रदेश आमीन
आलोक श्रीवास्तव- 2007 उत्तर प्रदेश ईश्वर एक लाठी है
आलोक श्रीवास्तव-१ 2007 मध्य प्रदेश आमीन

 यह रचना कोश मे अभी अधूरी है| अगर आपके पास पूर्ण रचना है तो कृपया यहाँ जोड़ दे|