भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हेलन ग्रे / क्रिस्टीना रोजेटी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 क्यों हेलन ग्रे, चूँकि कोई करता है तुमसे प्यार,
तो इसीलिए तुम्हें है आज़ादी इतराने की,
और चैत की हवा की तरह बेकाबू हो जाने की,
या चढ़ाकर त्यौरी किसी भी जगह को कोपभवन बनाने की?
सुनो, न तोड़ो रस्सी को तब तक, जब तक न बिखरें उसके बान खुद ही,
न घायल करो अपने दिल को तुम अपनी धूर्तता से,
न छीलो अपनी ही उँगलियों को अपनी ही शातिरता से:
मगर, तुम शायद यह कर सकती हो!

चूँकि तुम हो सौंदर्य की देवी, हेलेन ग्रे,
तो क्या इसीलिए तुम गर्वीले शिखर पर बैठी हो?
दबंग हैं आँखें तुम्हारी और मुखर है अट्टाहास,
मदोन्मुक्त तुम्हारे कदम बहकते हुए कर रहे परिहास;
मगर सुनो, कहीं न कहीं दूर है तुमसे वह आकर्षण,
जो है सभी का नैसर्गिक और स्वाभाविक आकर्षण;
रुको, साँस तो लो; तुम फिसल कर गिर भी सकती हो,
और फिर किसी की बाहों का आकाश नहीं होगा.

अपने इस अकेले शिखर से नीचे झाँको, हेलन ग्रे,
नीचे आओ और एक निचली जगह पर जाकर देखो,
नीचे आओ और इसे अपनी मुस्कान से भर कर देखो,
नीचे आओ नहीं तो पश्चाताप तुम्हें जलाएगा,
बीते हुए बरसों का हिसाब माँगेगा,
सुनो, हर बीता हुआ बरस तुम्हारी उम्र की कुछ पँखुरियाँ ले जाएगा,
और तुम्हारे यौवन के बदले झुर्रियाँ दे जाएगा,
तब, तब तुम होगी अकेली और उम्र के निचले पायदान पर!
पूस की रात की तरह निर्जन.......

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोनाली मिश्र

और अब पढ़िए कविता मूल अँग्रेज़ी में
Helen Grey

Because one loves you, Helen Grey,
Is that a reason you should pout,
And like a March wind veer about,
And frown, and say your shrewish say?
Don't strain the cord until it snaps,
Don't split the sound heart with your wedge,
Don't cut your fingers with the edge
Of your keen wit; you may, perhaps.

Because you're handsome, Helen Grey,
Is that a reason to be proud?
Your eyes are bold, your laugh is loud,
Your steps go mincing on their way;
But so you miss that modest charm
Which is the surest charm of all:
Take heed, you yet may trip and fall,
And no man care to stretch his arm.

Stoop from your cold height, Helen Grey,
Come down, and take a lowlier place;
Come down, to fill it now with grace;
Come down you must perforce some day:
For years cannot be kept at bay,
And fading years will make you old;
Then in their turn will men seem cold,
When you yourself are nipped and grey.