भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हे नाथ! दयावानों के सिरमौर / बिन्दु जी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे नाथ! दयावानों के सिरमौर बता दो।
छोडूँ मैं भला आपको किस तौर बता दो।
हाँ शर्त ये करलो मैं हट जाऊँगा दर से।
अपना-सा कृपासिंधु कोई और बता दो।
गर धाम मैं सरकार के रह सकता नहीं हूँ।
तो द्वार पै पड़ने के लिए पीर बता दो।
रैदास अजामिल सदन व्याध गीध व गणिका।
रहते हों जहाँ मुझको वहीँ ठौर बता दो।
आँसूं की झड़ी पर भी दया कुछ नहीं करते।
दृग ‘बिन्दु’ का कबतक ये चले दौर बता दो।