भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हैं आप मेरे साथ यही भूल न जायें / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
हैं आप मेरे साथ यही भूल न जायें
दुश्मन है जमाना भला अब कैसे निभायें
कहने को तो कहते हैं सभी हम हैं तुम्हारे
सच कहते वही हैं जो सदा साथ निभायें
मुफ़लिस की सुने आह न फुर्सत है किसी को
देते ही रहें दर्द भरी लोग सदाएँ
हर मोड़ पे आवाज तुम्हें देते रहे हम
सुनने के लिये बात नजर भी तो मिलायें
मसले न कभी हल हैं हुए जीस्त के लेकिन
शिकवा न करें हम न कभी अश्क़ बहायें
हमने जो पिये अश्क़ नशा उसका चढ़ा है
अल्लाह करे हम न कभी होश में आयें
गिरवी हैं पड़े ख़्वाब खुशी भी न सकी मिल
भड़की जो हुई प्यास उसे कैसे बुझायें