Last modified on 25 अगस्त 2009, at 20:31

हैं आसमाने-हिन्द के तारे दोनों / शमशेर बहादुर सिंह

हैं आसमाने-हिन्‍द के तारे दोनों

हैं सरजमीने-पाक के प्‍यारे दोनों

यह किसकी नजर खाए जाती है उन्‍हें

आपस ही में लड-लड के हारे दोनों ?