भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हैरान है दरिया ये मंज़र देख कर / राजीव भरोल 'राज़'
Kavita Kosh से
हैरान है दरिया ये मंज़र देख कर
अपनी तरफ आता समंदर देख कर
अमनो अमां पर हो रही हैं बैठकें
बच्चे बहुत खुश हैं कबूतर देख कर
गुज़रा हुआ इक हादसा याद आ गया
फिर से उन्हीं हाथों में खंजर देख कर
अबके बरस बादल भी पछताए बहुत
सैलाब में डूबे हुए घर देख कर
पंछी बिना दाना चुगे ही उड़ गए
आँगन में कुछ टूटे हुए पर देख कर
दिल को तुम्हारी याद आई यक ब यक
पहलू में इक शीशे के, पत्थर देख कर