भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हैलीकॉपटर से घर की छत / तेज राम शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसा लगता है जब
हेलिकॉप्टर से साफ दिखे
पहाड़ की ओट में दुबके
अपने घर की स्लेट छत
हेलिकॉप्टर से घर
घर से हेलिकॉप्टर का दिखना
स्मृतियों के दो छोर पर
पास-पास होते हुए भी
कितना दूर
कितना अलग


साफ नीरव आकाश
सुबह-सुबह की खिलखिलाती धूप
स्वागत में हाथ मिलाती-सी
देवदार की चोटियाँ
दूर सतलुज की क्षीण नीली बल खाती रेखा
छतों पर धूप सेंकते मक्की के भुट्टे
नदी तल के श्मशान से
स्वर्ग तक सीढियाँ ही सीढि़याँ
भूत-प्रेतों के रहस्य छिपाए घने वन
चरागाहों में पशु और केश संवारती महिलाएं
टा... टा... कररते स्कूली बच्चे
सपनों में भरते
पक्षियों जैसी उड़ानें

पहाड़ की चोटियों को पैदल लाँघते
उन यात्राओं के दर्द अतृप्त
इच्छाओं के चक्रव्यूह
जीवन और मृत्यु के बीच अंतहीन यात्राएँ
हेलिकॉप्टर से खोजती पथ धरती पर।