भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
है अँधेरा वक्त जब तक / शुभम श्रीवास्तव ओम
Kavita Kosh से
है अँधेरा वक़्त जब तक
आइए दर्पण उगाएँ ।
पेड़ परजीवी, नुकीले फूल
नरभक्षी हवाएँ
एक नन्ही-सी बया का
मुँह दबाती सभ्यताएँ
प्रश्न करतीं अस्मिताएँ
मौन आदिम भूमिकाएँ
नहीं मरने दे रहीं पर
शिलालेखी आस्थाएँ ।