भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
है आदि काल से मानव का आचरण मित्रो / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'
Kavita Kosh से
है आदि काल से मानव का आचरण मित्रो
ये छोड़ पाया न इच्छा को एक क्षण मित्रो
बहू की चाल ने सबके ही दिल को मोह लिया
बिना हटाए ही मुखड़े से आवरण मित्रो
जो पूजनीय हों, पैरों को उनके, पैर नहीं
हमे सिखाया गया है, कहो चरण मित्रो
किसी भी आँख से आँसू निकाल सकता है
पड़े जो आँख में छोटा सा एक कण मित्रो
बहुत ही त्रस्त हैं निर्धन, है ऐसी मँहगाई
बिगड़ गए हैं बचत के समीकरण मित्रो
पता नहीं है ककहरा भी जिसको उपवन का
"वो तितलियों को सिखाता है व्याकरण मित्रो"
छपा न कोई जो आए, अगस्त है सोलह
सहारा, आज, नभाटा या जागरण मित्रो
किये हैं आपने उपकार अनगिनत मुझ पर
न भूल पाउँगा मैं जिसको आमरण मित्रो
नहीं करेंगे जो शोषण वो होंगे शोषित ही
'रक़ीब' जैसे हैं लाखों उदाहरण मित्रो