भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है उषा मुख से घूँघट हटाने लगी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है उषा मुख से घूँघट हटाने लगी
प्रात की रश्मि है झिलमिलाने लगी

भोर है हो गई लोग कहने लगे
पंखुरी फूल की कसमसाने लगी

फिर घिरे बादलों ने कहा झूम कर
बूँद की हर झड़ी दिल लुभाने लगी

घंटियाँ मंदिरों की लगी नाचने
आरती धुन मधुर गुनगुनाने लगी

तोड़ बंधन जमाने के अनुराग के
राधिका श्याम से लौ लगाने लगी