भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है उस की ज़ुल्फ़ से नित पंजा-ए-अदू / वली 'उज़लत'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है उस की ज़ुल्फ़ से नित पंजा-ए-अदू गुस्ताख़
मेरा ग़ुबार वो दामन से है कभू गुस्ताख़

धुवाँ निकालूँ में हुक़्क़े का ख़ून जाम पियूँ
तेरे हैं लब से दोनों मेरे रू-ब-रू गुस्ताख़

पला है पानी से पर सर चढ़ा है पानी के
नदी के सात है कम-ज़र्फ़ी से कदू गुस्ताख़

सतावे है दिल-ए-ख़ूनी को हर्फ़-ए-नासेह यूँ
के जैसे ज़ख़्म से होवे है गुल की बू गुस्ताख़

हँसी से ग़ुँचा का दिल सुब्ह तोड़े है ‘उज़लत’
तू डर जो तुझ से कोई होवे ख़ंदा-रू गुस्ताख़