भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है कर्तव्य नहीं कुछ मुझको / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है कर्तव्य नहीं कुछ मुझको, नहीं कहीं कुछ पाना शेष।
सत्य, तुम्हारी किंतु रूप-सुषमा से मैं खिंच रहा अशेष॥
सत्य, सभीका आत्मा हूँ मैं, करते हैं सब मुझमें प्रेम।
किंतु ‘अहं’से भरे, चाहते सभी ‘अहं’का ‘योगक्षेम’॥
अतुल गुणवती रूपवती तुम, अनुपम पावन रससे पीन।
रहती अहंकारसे विरहित, नित्य मानती निजको दीन॥
तुम फिर जो वह नहीं जानती अपने शुद्ध सवका तव।
मानरहित नित भूली रहती अपना उपमा-रहित महव॥
इससे पल-पल और निखरता पावन रूप तुम्हारा सत्य।
पल-पल मुझे खींचता रहता, यह नव-नव आकर्षण नित्य॥
ललचाता रहता मेरा मन, करनेको इस रसका पान।
शुचितम, परम सुखाकर,सुन्दर, मधुर-मधुर, अति दिव्य महान॥
इसीलिये मैं रहता करता नित्य प्रलुध रसास्वादन।
मेरी आत्माकी तुम आत्मा, मेरी एक साध्य-साधन॥
रहता बसा तुम्हारे मन-मन्दिरमें, संनिधिमें दिन-रैन।
इसी हेतु मैं तुम्हें छोडक़र पलक नहीं पा सकता चैन॥
विवश, प्रेमवश हूँ मैं, तुमपर नहीं कहीं कुछ भी एहसान।
सहन नहीं कर सकता मैं हूँ, कैसा कभी क्षणिक व्यवधान॥