Last modified on 29 जुलाई 2016, at 00:11

है प्यारो निज नाम सहारो / संत जूड़ीराम

है प्यारो निज नाम सहारो।
व्याप रहो सब एक ठौर सो शक्त अमोघ लोक उजयारो।
कोई कहे अगुन सगुन कोई भाखत खंड विरमंड अंड विस्तारो।
निपत महेश शेश वर शारद निगम नेत कर वेद पुकारो।
भक्त अखंड नाम पर पूरन जूड़ीराम चित चेत निहारो।