भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

है बज़्मे-बुतां में सुख़न आज़ु्र्दा लबों से / ग़ालिब

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है बज़म-ए बुतां में सुख़न आज़ु्र्दा लबों से
तनग आए हैं हम ऐसे ख़वुशामद-तलबों से

है दौर-ए क़दह वजह-ए परेशानी-ए सहबा
यक बार लगा दो ख़ुम-ए-मय मेरे लबों से

रिंदाना-ए दर-ए मइ-कदा गुसताख़ हैं ज़ाहिद
ज़िन्हार न होना तरफ़ उन बे-अदबों से

बेदाद-ए-वफ़ा देख कि जाती रही आख़िर
हर-चंद मिरी जान को था रबत लबों से