Last modified on 26 फ़रवरी 2024, at 13:11

है ये अनुभव की बात माना कर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

है ये अनुभव की बात माना कर।
झूट खाता है मात माना कर।

लाल चश्मा पहन के कोई भी,
कर सके रक्तपात माना कर।

रौशनी में न बस हरा भगवा,
रंग होते हैं सात माना कर।

अश्क-ए-मज़लूम पी के देख जरा,
है ये आब-ए-हयात माना कर।

तम से डर-डर के जी न पायेगा,
रोज़ होती है रात माना कर।