भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
है सभी बंधु अपने सगे / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
लोग बैठे हुए
सुन रहे जो ठगे
हैं सभी बंधु अपने सगे
साथ में हम रहे
एक पूरी उमर
साथ में हम चले
जिन्दगी की डगर
लोग बैठे हुए
लग रहे रस पगे
हैं सभी बंधु अपने सगे
साथ में सुख सहे
साथ खाये पिये
और हर मोड़ पर
हाठ पकड़े जिये
लोग बैठे हुए
रात भर जो जगे
हैं सभी बंधु अपने सगे
आपसे नेह के
मंत्र हमने लिए
जाप मैने किए
गीत हमने जिए
आपके साथ में
जोग सारे लगे
हैं सभी बंधु अपने सगे