Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:44

होंटो पे ये मुस्कान कहां से आई / रमेश तन्हा

 
होंटो पे ये मुस्कान कहां से आई
ये दौलते-विजदान कहां से आई
किस वादी-ए-इरफां से है, बच्चों तुझ में
अल्लाह की ये शान कहां से आई।