भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होगा जब कभी भी उदास वह / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुदित होगा जिस किसी रोज
पकड़कर भीतर का कोमल सिरा
उतर पडूंगा उसकी आत्‍मा की अभेद्य गहराइयों में

सहलाते हुए उसकी देह एक बच्‍चे की तरह
बतियाऊंगा दुख-सुखों के बारे में
जान लूंगा देर-सबेर उसकी दुखती रगें

पूछूंगा रंग बदलती लहरों का अर्थ और
समझ लूंगा वो तमाम रहस्‍य
जो जानता है वह अकेला

छुपा के रख छोडूंगा मन के एकांत कोटर में
दुख और सकल सुख

पढूंगा बिना चूक फिर लहरों के बदलते रंग
होगा जब कभी भी उदास वह
पहुंचकर चौंका दूंगा अनायास

रहूंगा उपस्थित जल के साथ ऐसी घड़ी
लगे उसे, स्‍वार्थ से परे,
दुखों में पहुंच सकता है जो, वह भी मनुष्‍य है