भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होड़ / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दुनिया का जंगल
जंगल में सैलाब
सैलाब से फिसलन
पर
क्या खूब है आदमी
अपने साथी को बिछा
पाँव रखता हुआ
आगे बढ़ जाता है।