भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होते ही जवाँ हो गए पाबंद-ए-हिजाब और / साइल देहलवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

होते ही जवाँ हो गए पाबंद-ए-हिजाब और
घूँघट का इज़ाफ़ा हुआ बाला-ए-नक़ाब और

जब मैं ने कहा कम करो आईन-ए-हिजाब और
फ़रमाया बढ़ा दूँगा अभी एक नक़ाब और

पीने की शराब और जवानी की शराब और
हुश्यार के ख़्वाब और हैं मदहोश के ख़्वाब और

गर्दन भी झुकी रहती है करते भी नहीं बात
दस्तूर-ए-हिजाब और हैं अंदाज़-ए-हिजाब और

पानी में शक्कर घोल के पीता तो हैं ऐ शैख़
ख़ातिर से मिला दे मिरी दो घूँट शराब और

साक़ी के क़दम ले के कहे जाता है ये शैख़
थोड़ी सी शराब और दे थोड़ी सी शराब और

‘साइल’ ने सवालर उस से किया जब भी ये देखा
मिलता नहीं गाली के सिवा कोई जवाब और