Last modified on 18 अगस्त 2025, at 19:39

होनी के आगे / रश्मि प्रभा

भविष्यवाणी !!!
सच हो जाए तो करनेवाला
महान पंडित, ज्योतिष...
सही है अंतर्ज्ञान होता है,
पर तिथि, ग्रह, नक्षत्र !!!
श्री राम के राज्याभिषेक की तैयारी में
महान ऋषि मुनि मौजूद थे,
पर सूर्योदय के पूर्व सारी स्थिति बदल जाएगी,
कोई नहीं बता सका !
इन व्यवधानों का भान किसी को नहीं हुआ ।
प्यारी मां कैकेई की मनःस्थिति
मंथरा के हाथों में होगी
यह कौन जान सका ।
ज्ञान अपनी जगह है,
प्रयोजन अपनी जगह
होनी - काहू विधि ना टरै"