भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होने और न होने के बीच-1 / पीयूष दईया
Kavita Kosh से
सुबह का भूला लौटा
शाम में: क्षति भीगा.
मां-पिता
अलौट
शमशान से चले गये होंगे
निधन-वास में रहने. विश्राम कुटी
ख़ाली अभी: पांव नहीं धर सकता, शान्त.
दिया जले कौन जा सकता है वहां? मरे पीछे
का पानी किस के लिए गिरता है?
अपना देखो. मन्दिर को
विरह नहीं: विधि अनजान
विद्यमान है
पात्र परिणत
सब घर
लौटा, क्षति भीगा.