भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

होरेस को पढ़ते हुए / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यहाँ तक कि महाप्रलय भी
रहा नहीं हमेशा के लिए ।

एक दिन उतर गया फिर
काले जल का फैलाव ।

बेशक, लेकिन कितने
ज़िन्दा रहे उसके बाद भी !
1953

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य